देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत रिस्पना पुल स्थित एक होटल में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं से जुड़ी चुनौतियों पर मंथन हुआ। इस दौरान प्रदेश के 13 जनपदों से राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन-181, वन स्टॉप सेंटर और हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमन से जुड़े 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कार्यशाला में प्रतिभागियों को मनो-सामाजिक परामर्श, प्रभावी संचार, चुनौतीपूर्ण कॉल से निपटने की तकनीक, नैतिक कॉल प्रबंधन और बर्नआउट रोकथाम जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त प्रयास से महिला सुरक्षा तंत्र और सशक्त हुआ है। निदेशक बीएल राणा ने कार्मिकों को से...