शामली, अक्टूबर 4 -- महिला चिकित्सक नसरीन खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मकान खरीदने वाले व्यक्ति ने बिना पूरी रकम अदा किए उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया और महंगा सामान निकालकर किरायेदार रख दिए। शहर के मिल रोड निवासी डा. नसरीन खान पत्नी अब्बास अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका मकान कुलन्दरशाह चौक के निकट एक डीलर शाहिद सम्राट निवासी बनत को 20 लाख रूपए में बेचना तय हुआ था। डीलर को 6 माह का बेनामे का समय और एडवांस के रूप में 5 लाख रूपये देने का समझौता हुआ था। आरोप है कि शाहिद ने 15 दिनों में थोड़े-थोड़े करके केवल 3 लाख रुपये ही दिए। दो महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि शाहिद और उसके साथियों ने उनके मकान की कुंडी तोड़ दी, मकान से सारा कीमती सामान निकाल लिया और मकान में 10-15 लोगों को किराए पर रख दिया। जब परिवार मकान पर पह...