मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में ऑटो व ई-रिक्शा परिचालन की नई व्यवस्था में महिला चालकों को अब तक कलर कोड व रूट नहीं दिया गया है। इससे वे परेशान हैं। वह इसके लिए विशेष प्रावधान की मांग कर रही है। जिस पर जिला प्रशासन की कमेटी यथाशीघ्र मंथन कर नई व्यवस्था कर सकती है। महिला चालकों के लिए पिंक कलर और फ्री जोन दिया जा सकता है। हालांकि इसके लिए शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा व टेंपो का परिचालन करने वाली 40 से अधिक महिला चालकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। जीरो माइल, जेल चौक, गोबरसही की महिला चालक ने बताया कि उनलोगों ने संघ को कलर कोड व जोनवार रूट के लिए आवेदन किया था। लेकिन, संघ से जिला कमेटी को सौंपी गयी रिपोर्ट में उनका नाम नहीं था। इससे उन्हें वर्तमान में पांच रूटों में किसी के लिए आवंटन नहीं मिला है। इसलिए वे ज...