भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर। तीज की खरीदारी को लेकर शहरी क्षेत्र में मंगलवार को कई जगहों पर जाम लगा रहा। महिलाओं की भारी संख्या में बाजार आने के कारण खलीफाबाग चौक स्टेशन चौक और एमपी द्विवेदी सड़क पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण लोगों को आवाजाही करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम लगने की लगातार सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह सिपाही को भेज कर जाम हटवाया। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि मंगलवार को बाजार में महिला खरीदार की भीड़ अधिक रहने के कारण जाम की स्थिति कुछ देर के लिए बनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...