मथुरा, नवम्बर 7 -- ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरुकता समिति एवं मां वैष्णो फाउंडेशन ने भावना लाइब्रेरी पर रक्तदान शिविर लगाया। इसमें कुल 52 यूनिट रक्तदान किया गया। शुभारंभ महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने शिविर महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम को समर्पित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष बाइक राइडर पूजा यादव ने रक्तवीरों से ट्रैफिक नियम पालन की अपील की। ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार सिंह ने रक्तदान कर कहा कि इससे यातायात में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक किया हैं। संयोजक गगन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे शिविरों से युवा रक्तदान के प्रति जागरूक होंगे। संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा समिति ने 13 वर्ष में 7870 यूनिट रक्तदान कराया है। अब यह संख्या 7922 यूनिट है। ब्लड बैंक निर्देशक बृजेश शर्मा ने कहा कि महिला क्रिकेट वर्ल्...