औरंगाबाद, जनवरी 14 -- हसपुरा हाई स्कूल के बड़ी खेल मैदान में बुधवार को मिलेनियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ महिला क्रिकेट टीमों से किया गया। हसपुरा में पहली बार महिला क्रिकेट टीमों के बीच मैच देखने के लिए इलाके से काफी संख्या में लोगों की भी उमड पड़ी। बिहार और यूपी महिला टीमों के बीच शानदार मुकाबले में 64 रन से बिहार की टीम जीत हासिल कर ली। टॉस जीतकर यूपी की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया। जवाब में उतरी यूपी की टीम ने 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब अमृता को मिला। समारोह का संचालन शिक्षक डा. हरिद्वार प्रसाद सिंह ने किया। टूर्नामेंट संरक्षक शिक्षक दीपक कुमार ने अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया। टूर्नामेंट शुभारंभ से पहले...