नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का लक्ष्य भारत की महिला क्रिकेट को लेकर क्या है? इसका जवाब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने दिया है। सैकिया ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को कहा कि हम महिलाओं के लिए टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ घरेलू स्तर पर बहु-दिवसीय मैचों की संख्या बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर भारतीय महिला टीम 2 नवंबर को विश्व कप की ट्रॉफी उठाती है तो यह 1983 जैसा लम्हा होगा। जब कपिल देव की कप्तानी वाली टीम ने पहली बार विश्व कप जीता था। बीसीसीआई सचिव ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में रिकॉर्ड जीत की सराहना की और भरोसा जताया कि 'मंधाना' और 'हरमनप्रीत' लिखी भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाले प्रशंस...