हापुड़, दिसम्बर 17 -- हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला भगवानपुरी निवासी एक महिला को सम्मोहित कर शातिर ठगों ने उनसे सोने के आभूषण ठग लिए। पीड़िता महिला चंडी मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद वापस घर लौट रही थी, तभी यह वारदात हुई। पीड़ित ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खास बात यह है कि यह घटना आसपास की दुकानों में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर ठगों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है। मोहल्ला भगवानपुरी निवासी उषा ठाकुर ने बताया कि बीती 14 दिसंबर को वह चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने घर की तरफ आ रही थी। जब वह मोहल्ला भगवानपुरी के पास पहुंची तो दो व्यक्ति उनके पास आकर रुक गए। दोनों ने अपने आप को असहाय गरीब बताया और कहा कि वह काफी भूखे हैं। बातचीत के दौरान दोनों युवकों ने उन्हें सम्मोहित क...