मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मोहल्ले के ही एक युवक पर लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के काशीरामनगर चौकी क्षेत्र निवासी 31 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक दिन वह पैदल बाजार से घर लौट रही थी। उसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला 40 वर्षीय शहनवाज कार लेकर रास्ते में उससे मिला। पीड़िता के अनुसार शहनवाज ने कहा कि वह घर की तरफ ही जा रहा है उसे भी छोड़ देगा। पीड़िता उस पर विश्वास करके कार में बैठ गई। आरोप है कि बाद में शहनवाज घर की बजाय पीड़िता को एक होटल में लेकर पहुंच गया। वहां जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। बाद मे...