रामपुर, जनवरी 15 -- गंज थाना क्षेत्र के बजरिया खानसामा निवासी मोबिना का बिलाल के विरूद्व एक मुकदमा विचारधीन है। आरोपी उसे लगातार परेशान करता है। आठ जनवरी को पीड़िता अपने भाई के साथ बाइक पर आ रही थी, तभी रास्ते में रोककर लोगों ने मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपियों ने कानों के कुंडल और पांच सौ रुपये की नगदी लूट लिए। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जिसको अपलोड करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बिलाल और अफजल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...