हमीरपुर, जनवरी 20 -- बिवांर, संवाददाता। पति ने मारपीट कर दो पुत्रों को छीनकर घर से बाहर निकाल दिया। रात में बहन के घर शरण लेने के बाद सुबह ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। बिवांर थाना के कल्ला गांव की अंजली देवी पत्नी अशोक कुमार की शादी 6 साल पहले हुई थी। महिला का मायका जनपद बांदा थाना तिंदवारी के विचवाही गांव में है। पति आए दिन अभद्रता कर मारपीट करते हुए प्रताड़ित करता चला आ रहा है। ससुर देवकीनंदन, देवर हरिओम शराब के नशा में अभद्रता कर तंत्र-मंत्र से एक साल में परेशान कर देने की धमकी दे रहे हैं। सास रामसखी अपने पुत्र का पक्ष लेकर अभद्रता करती है। ससुराली जन एक राय होकर महिला के साथ मारपीट कर दोनों पुत्रों को छीनकर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद परछछ गांव बहन के घर जाकर शरण ली। मायके पक्ष के लोगों के आने पर उसने ससुरालीजनों के खिल...