कौशाम्बी, सितम्बर 12 -- सैनी कोतवाली के विजयीपुर गांव में गुरुवार को मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने महिला पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडा से पीटकर महिला को लहूलुहान कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विजयीपुर गांव की नेहा देवी पत्नी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान गांव के ही राकेश की बेटी कमला देवी वहां से निकली। मामूली बात को लेकर उसने गाली-गलौज की। विरोध किया तो कमला देवी ने अपनी बहन विमला देवी, भाई कुलदीप व संदीप को बुला लिया और पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडा से उस पर प्रहार किया गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...