मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- क्षेत्र के गांव युसुफपुर में गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर निवासी महिला तबस्सुम ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार की शाम वह घर के बाहर खड़ी हुई थी तभी गांव निवासी आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने मुझे मेरी मां व मेरी बहन के साथ अकारण ही गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर आरोपीयों ने मारपीट शुरू कर दी एक आरोपी ने मेरे पेट में लात मारी जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने हमारी जान बचाई उक्त आरोपी दबंग व झगड़ालू किस्म के व्यक्ति हैं पीड़ित महिला ने आरोपियों से अपनी व परिवार की जान को खतरा जताते हुए पुलिस से कार्...