गोरखपुर, सितम्बर 16 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासिनी संजू देवी ने मनबढ़ों पर रास्ते में घेरकर पीट दिया। पिटाई से महिला को गंभीर चोंटे लगी है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की शाम को खाना बनाने जा रही थी। उसी दौरान तभी बगल के रहने वाले दो लोग रास्ते में घेरकर मारकर लगे। इससे उसे कई जगह चोटें आई हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...