कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- थाना इलाके के काजू गांव की सन्नो देवी पत्नी मूलचंद्र दिवाकर ने पुलिस को तहरीर दी कि शुक्रवार सुबह उसके मोबाइल पर गांव के ही एक युवक ने फोन किया। फोन उसकी बेटी प्रियंका ने उठाया। आरोप है कि युवक उसको गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर वह फोन काटकर उसके घर आया और गाली देने लगा। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित महिला ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...