बाराबंकी, जनवरी 21 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के टेरा दौलतपुर निवासी महिला का आरोप है कि पड़ोसियों द्वारा बिना वजह उससे गाली-गलौज की गई। विरोध पर विपक्षियों ने उसे मारा पीटा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टेरा दौलतपुर गांव निवासी रेशमा पत्नी मतीन ने बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर में वह अपने बेटे के साथ रहती है। इनका आरोप है कि गांव की ही रहने वाले अजीज, सलमान, मुशीर, समीर, राबिया पत्नी मुशीर, अक्तारून पत्नी जहीर, नसीमुन पत्नी अतीक बिना वजह के आए दिन उसे गाली-गलौज करते हैं। 5 जनवरी को भी विपक्षी द्वारा गाली गलौज की गई, तो उसने विरोध किया। इस पर विपक्षी लोगों ने उसे मारा पीटा। बताया कि उसने मामले की शिकायत ऑनलाइन की थी। इसके बाद विपक...