प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के जैसावांभीटा गांव निवासी संतोषी देवी पत्नी नौरंग सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 21 अगस्त को शाम करीब छह बजे छत पर चढ़ने को लेकर हुए विवाद में उसके देवर और देवरानी ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पहले से समझौते की बात कर रहे थे, बाद में मुकर गए तो उसने तहरीर दी। पीड़िता संतोषी की तहरीर पर पुलिस ने उसके देवर अमर कुमार सरोज, उसकी पत्नी खुशबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...