प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- मानिकपुर थाना क्षेत्र के ताजउद्ददीनपुर गांव निवासी सुषमा देवी पत्नी प्रमोद सरोज ने न्यायालय में वाद दायर किया। 20 सितम्बर 2025 की शाम करीब पांच बजे मोबाइल के विवाद में पड़ोसी ने गाली देते हुए उसे पीटा। शोर सुनकर उसके देवर संतोष और कल्पना पहुंचे तो उन लोगों को भी पीटा और जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। न्यायालय के आदेश पर निक्की गौतम, राधिका गौतम उर्प बाबू, रोशन सरोज, सरोजा देवी को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...