सहारनपुर, जनवरी 9 -- घर में अकेली रह रही महिला को साइबर ठगों ने फोन पर पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया और मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रैगन स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे केस दर्ज होने तथा 90 दिन के लिए अरेस्ट किए जाने का डर दिखाकर खाते में 32 लाख रुपये डलवा लिए। इस दौरान साइबर ठगों ने उसकी गली की वीडियो बनाकर मोबाइल पर भी डाली। महिला ने जान का खतरा बताते हुए साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली सदर बाजार के गोविंद नगर में सुमन लूथरा पुत्री मोहनलाल लूथरा का निवास है। सुमन लूथरा के मुताबिक 8 नवंबर को उसके पास एक महिला का फोन आया, जिसने बताया कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रैगन स्मगलिंग व ह्यूमन ट्रैफिकिंग मुकदमा दर्ज है और उसे 90 दिन के लिए अरेस्ट किया जाएगा और इस बारे में अपने परिवार को बताएगी तो उसे और हानि पहुंचा देंगे। उसने सुनील क...