कन्नौज, जून 9 -- तालग्राम। युवक ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर दिव्यांग पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने अपने पति और देवर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर घटना की शिकायत की है। थाना क्षेत्र के गांव गदौरा निवासी लाली देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति नशे का आदी है। आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। शनिवार की शाम देवर देवेंद्र के साथ मिलकर गाली गलौज की। जब उसने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। डायल 112 पुलिस आने पर दोनों मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। जांच के बाद आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...