बदायूं, सितम्बर 22 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव वनबेहटा निवासी पीड़िता ने मुकदमें में पैरवी व समझौता न करने पर धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस ने बताया कि वह वनबेहटा गांव की रहने वाली है। उसकी पुत्री का मुकदमा पॉक्सो कोर्ट में चल रहा है। जिसमें वह वादिनी है। अभियुक्तगण के परिवार के आले नवी, फैसल, नाजमा एवं नवी मुजाहिद खान व अभियुक्त अदनान का मामा निवासीगण मोहल्ला संख्या चार कस्बा बिल्सी इसी कारण से वादिनी व उसके परिवार से रंजिश मानते है। आते जाते रास्ते में और अदालत में वह लोग वादिनी को जबरदस्ती फैसला करने उद्देश्य से गाली गलौज करते है और धमकाते है। पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर ...