लखनऊ, सितम्बर 1 -- पति ने काकोरी थाने में पत्नी की दर्ज कराई थी गुमशुदगी काकोरी, संवाददाता। काकोरी में गांव के ही एक युवक ने महिला का अपहरण कर लिया। दिल्ली के एक होटल में उसे लेकर जाकर तीन दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह पीड़िता आरोपी के कब्जे से छूटकर घर आई। पीड़िता की तहरीर पर काकोरी पुलिस आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़िता के पति ने पहले ही काकोरी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। काकोरी निवासी पीड़िता के मुताबिक 23 अगस्त को पति से हुए झगड़े के बाद वह नाराज होकर अपनी सहेली के घर चली गई थी। 28 अगस्त को वह अपने घर लौट रही थी। तभी आईआईएम रोड स्थित यादव चौराहे पर गांव का अजीत मिला। वह जबरदस्ती उसे बस में बिठाकर दिल्ली लेकर चला गया। दिल्ली स्थित होटल में पहुंचने पर अजीत ने उसे ...