देवघर, जून 15 -- देवघर , प्रतिनिधि। सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका बाजार निवासी सुष्मिता नामक महिला ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 63 हजार रुपए ठगी करने का शिकायत दर्ज करायी है। पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन में जिक्र है कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उसे विभिन्न प्रकार की जानकारियां देकर अपने झांसे में लेते हुए महिला का बैंक खाता, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, रुपए ट्रांजैक्शन आईडी लेकर कुछ ही घंटे के बाद अलग-अलग कई बार में 63 हजार रुपए ठगी कर लिया । मामले की जानकारी होने के बाद वह साइबर थाना पहुंची और अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले का अनुसंधान करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...