मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- क्षेत्र के गांव जसरथपुर की रहने वाली सुनीता पत्नी उदयवीर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी कि बुधवार सुबह 6 बजे उसके घर में आग जल रही थी। उसका 5 साल का लड़का आग ताप रहा था, इसी बीच मोहल्ले की सुमन पुत्री हरवीर सिंह ने उसके बेटे के ऊपर ईंट फेंककर मारी, जिससे उसका बेटा बाल-बाल बच गया। जब इस बात की शिकायत की, तो सुमन, नीरज, राममूर्ति व पूजा उसके साथ गाली-गलौज करने लगे, जब गाली देने से मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...