प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। धूमनगंज क्षेत्र के नेहरू पार्क के समीप एक सप्ताह पहले महिला को चाकू से हमलाकर युवक फरार हो गया था। महिला के पेट में चाकू मारी गई थी। हालांकि पीड़िता ने एक सप्ताह बाद अरोपी सोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार उमरपुर नींवा निवासी कल्लो देवी घरों में चौका-बर्तन कर परिवार का भरण पोषण करती है। वह पांच मई की रात पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में नेहरू पार्क के समीप कौशाम्बी निवासी सोनू ने रोक लिया। इसके बाद पेट पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था। सोनू ने पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने तक की धमकी दी है। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि सोनू के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...