लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर रोड पर ओमेक्स सिटी के पास एक मजदूर की पत्नी से तीन लोगों ने छेड़छाड़ की। पति के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। पीड़िता के पति की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। ओमेक्स सिटी के पास रहकर सीतापुर का एक दंपत्ति मजदूरी करता है। महिला के पति ने बताया कि गुरुवार शाम वह ठेकेदार के साथ काम पर गया था। पत्नी कमरे में अकेली थी। इस बीच क्षेत्र के ही अमोल गांव निवासी हरिशचंद्र अपने दो अज्ञात साथियों के साथ कमरे में पहुंचा और उसकी पत्नी से छेड़खानी करने लगा। वह पहुंचा तो आरोपी भाग निकले। घटना को लेकर उसने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...