आरा, दिसम्बर 24 -- आरा,निज प्रतिनिधि। शहर के एमएम महिला कॉलेज आरा में प्राचार्य डॉ नरेंद्र प्रताप पालित की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर प्राकृत विभाग की कुमारी शिल्पा व राजनीतिक शास्त्र की कुमारी आशा सिन्हा के साथ कॉलेज के सभी प्राध्यापक की उपस्थित रहें। बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबू लाल 31 दिसम्बर को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक डॉ स्मृति,डॉ सुधा निकेतन रंजनी, डॉ अंजु, डॉ निवेदिता,डॉ पुनम कुमारी, डॉ अमरेश, डॉ सरोज,डॉ कंचन,डॉ राजबाला, डॉ सुमैला आदि सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...