पूर्णिया, जनवरी 24 -- महिला कॉलेज में दुर्व्यवहार का आरोप, परशुराम सेवा संघ ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले के महिला कॉलेज परिसर में बाउंड्री निर्माण के दौरान 21 जनवरी को सामने आई एक घटना को लेकर परशुराम सेवा संघ- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना को निंदनीय और शर्मनाक बताया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक वरिष्ठ पदाधिकारी (सीईओ) पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट जैसा आचरण करने का आरोप लगाया गया है। संगठन का कहना है कि यह घटना महिला सम्मान के खिलाफ होने के साथ-साथ प्रशासनिक मर्यादाओं का भी खुला उल्लंघन है। किसी भी पदाधिकारी द्वारा महिला के साथ इस प्रकार का व्यवहार अस्वीकार्य और अ...