गोड्डा, जनवरी 20 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। स्थानीय महिला महाविद्यालय, गोड्डा के सेमिनार हॉल में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय आज का वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं उद्योग रखा गया। जिसमें छात्राओं को वर्तमान समय की आर्थिक परिस्थितियों, उद्योगों में हो रहे बदलाव और वाणिज्य शिक्षा की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, विश्वविद्यालय गीत एवं संथाली नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। स्वागत भाषण उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. सबरा तबस्सुम ने दिया। इसके बाद महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुमनलता द्वारा अतिथियों का सम्मान एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। सेमिनार की विषयवस्...