चाईबासा, दिसम्बर 11 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा के राजनीति विज्ञान विभाग में में आईक्यूएसी के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इसकी शुरुआत प्रभारी प्राचार्य रूप कला माधुरी खालको ने किया। राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ.रूबी कुमारी ने मानव अधिकार को विस्तृत रूप से समझाया। आईक्यूएसी प्रमुख डॉ. अमृता जायसवाल ने मानव अधिकार के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. अंजु मैम भूगोल विभाग की मनीषा, नम्रता, इतिहास विभाग के डॉ. अंजना सिंह, गृह विज्ञान के मीरा कुमारी उपस्थित थे। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. सोना माई सुंडी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...