चाईबासा, अगस्त 29 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड भवन में अभिभावक सह शिक्षक बैठक हुई। इसकी शुरुवात अभिभावक सह शिक्षकों ने दीप जलाकर किया। छात्राओं ने सामुहिक रूप से मंगलाचरण प्रस्तुत कर समा बांधा। प्राचार्या डॉ. प्रीति बाला सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने संबोधन में अभिभावकों को शिक्षा शिक्षण और कुशलता से छात्राओं को जोड़कर समग्र विकास की बातें कहीं। बैठक में विभाग की रूप रेखा, पाठयक्रम, रूटीन, अनुशासन, स्कूल इंटर्नशिप, दत्त कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षिक भ्रमण, एनएसएस इकाई, कलात्मक अभिव्यक्ति, शारीरिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। सत्र में शिक्षा के महत्व को नाटक द्वारा दर्शाया गया। अभिभावकों के समक्ष खुला सत्र रखा गया, जिसमें प्रश्नों का उत्तर दिया गया। बीएड छात्राओं द्वारा बनाए गए कलाकृतियों का प्रदर्शनी लगाया...