गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। महिला कैंसर सहित मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को एम्स ग्रामीण इलाकों में मजबूत करेगा। साथ ही बेहतर इलाज की कार्यप्रणालियों का विकास करते हुए इलाकों में पनप रही बीमारियों पर शोध भी होगा। इसके अलावा गैर संचारी रोगों की रोकथाम को बेहतर बनाने को लेकर एम्स स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण भी देगा, जिससे की सही समय पर ग्रामीण इलाकों गंभीर बीमारियों की पहचान हो सके। इन बीमारियों में एम्स ने प्राथमिकता के आधार पर महिला कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा, सर्वाइकल और स्तन कैंसर को शामिल किया है। इसे लेकर एम्स ने झेपिगो (जॉन हॉप्किंस प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन इन गायनेकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स) ने करार किया है। यह समझौता एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता और झेपिगो के कंट्री डायरेक्टर डॉ. ...