लातेहार, सितम्बर 11 -- गारू (लातेहार) । गारू थाना क्षेत्र में 36 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद गारू के पूरे इलाके में आक्रोश माहौल है। पीड़िता विधवा महिला की शिकायत पर गारू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी पारसमणि ने बताया कि पीड़िता द्वारा तीन दिन पूर्व दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर घटना की गंभीरता को देखते हुए गारू पुलिस ने त्वरित छापामारी अभियान चलाया और सभी दुष्कर्म आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्राथमिक अभियुक्तों में जोसेफ उरांव, दिनेश उरांव, अनु राव तथा रंजीत उरांव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अप्राथमिक अभियुक्त रोहित को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। थाना...