रामपुर, अगस्त 28 -- रामपुर, संवाददाता। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला को लोन दिलाने के नाम पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने के आरोप में पुलिस ने बैंक कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बैक कर्मचारी पर महिला को मोबाइल पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे और पुलिस से शिकायत करने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शिकायत पत्र देकर बताया कि वह बंधन बैंक बाबा दीप सिंह नगर शाखा में लोन की जानकारी लेने गई थी। वहां मौजूद कर्मचारी योगेश ने उसे लोन दिलाने का आश्वासन दिया। कागजी कार्रवाई पूरी कर अगले दिन पैसा लेने को कहा। इसी दौरान उसने महिला का मोबाइल नंबर भी ले लिया। महिला का आरोप है कि योगेश ने बाद में फोन कर कहा कि इतना...