मुजफ्फर नगर, जनवरी 20 -- मोरना। पुत्रवधू पर मोहल्ला निवासी युवक के साथ अवैध संबंध तथा मौके पर पकड़े जाने के बाद आरोपी व उसके परिजनों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है। शिकायत पर संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा निवासी महिला ने थाने पर शिकायत कर बताया कि उसकी पुत्रवधु के अवैध सम्बन्ध मोहल्ले के युवक के साथ चल रहे हैं। पुत्रवधु को काफी समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। बीते गुरुवार की शाम पुत्रवधु ने प्रेमी युवक को घर बुला रखा था। जिसे देवर ने रंगे हाथ पकड लिया तभी आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। जिस पर पुत्रवधु अपने देवर पर ही झूठे आरोप लगाने लगी थी। उसके बाद देर शाम आरोपी अपने परिजनों संग घर पर आया और गाली गलौज करते हुए परिवारजनो के साथ मारपीट की, जिसमें प...