रामपुर, जनवरी 24 -- गंज थाना क्षेत्र के शाहबाद गेट निवासी नूर सबा एक बीमार बुजुर्ग महिला है। उनके पति भी 72 साल के है और बीमारी से ग्रस्त है। उनका एकलौता बेटा विदेश में रहता है। उनका एक प्लाट बाबादीप सिंह नगर मडैयान नादर बाग में है। 18 जनवरी को वह प्लाट देखने गई तो कुछ लोगों ने उस प्लाट पर की गई चार दीवारी को तोड़ दिया। जिस पर उसने विरोध जताया। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। शोर मचाने पर आरोपी कान में पड़े कुंडल छींनकर ले गए। पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी। आरोप है कि 21 जनवरी को वह प्लाट की चार दीवारी करने गई थी। इस दौरान आरोपी दोबारा आए और मारपीट करते हुए हत्या का प्रयास करने लगे। किसी तरह पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपी पथराव करते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ...