संभल, जनवरी 17 -- रायसत्ती थाना क्षेत्र के मियां सराय निवासी नदीम की पत्नी कैसर गुरुवार को घर के पास सफाई कर रही थी। आरोप है कि तभी तीन युवक उसके पास पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमान, दिलशादी और अदीबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...