मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने देवर पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कोर्ट में की,जिस पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। अदालत दायर शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2017 में थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव कन्हैया नगला गांव निवासी जहीर अहमद पुत्र वकील अहमद के साथ हुई थी। उसे पर तीन नाबालिग बच्चे हैं। उसके पति रईस मजदूरी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं। घर में वह और उसके छोटे बच्चे अकेले रहते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि अकेलेपन का फायदा उठाते हुए देवर जहीर अहमद और जेठ शकील अहमद उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करते रहते थे, जिसकी उसने कई बार अपनी सास ससुर से शिकायत की परंतु वह उल्टा उसे ही समझा देते थे महिला ने बताया कि मोहर्रम के त्योहार पर वह अपने मायके गई हुई थी जिसके बाद पीछे स...