बक्सर, जनवरी 28 -- पेज-03 के लिए कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज गांव में मामूली बात को लेकर उपजे विवाद में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके दुकान में तोड़-फोड़ की गई। मारपीट में महिला जहां गंभीर रूप से जख्मी हो गई, वहीं तोड़-फोड़ में उसे 20 हजार रुपये की क्षति भी हुई। पीड़िता के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में कुल छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पिछले साल 13 दिसंबर को महिला आरती देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी गांव के ही सूरज राय, डब्लू राय, प्रदीप राय, राम निवास और दो महिलाओं सहित कुल 06 लोग आए और बगैर कुछ बताए मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपितों ने उसके दुकान में भी तोड़-फोड़ भी किए। बाद में किसी तरह वह भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि उसके घर में घुसकर नामजदों ने उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार...