हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- वैशाली। सं.सू. थाना परिसर में एक महिला के साथ दरोगा द्वारा रील्स बनाने का विडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला मदरना पंचायत के एक गांव की बेबी कुमारी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार रील्स बनाने वाली महिला प्रतिदिन वैशाली आती है। वह प्रखंड, अंचल, थाना सहित सभी कार्यालय का दिनभर चक्कर लगाती है फिर शाम ढलते ही वापस अपने घर चली जाती है। इसी क्रम में थाना परिसर में बैठे दारोगा एवं अन्य व्यक्ति के पास वह मोबाइल से वीडियो बनाने लगती है। हालांकि आपका अपना अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो बनाते समय वह दारोगा को हाथ हिलाने को बोलती है। थाना परिसर में मौजूद दोनों दारोगा महिला के कहने पर हाथ भी हिलाते हैं। यह पूरा रील्स महिला के मोबाइल में कैद हो जाता है तत्पश्चात महिला अपने सोशल मीडिया अका...