रामपुर, दिसम्बर 22 -- जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण 11 दिसंबर को टांडा क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के घर परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के बाद वह घर जाने की तैयारी कर रहे थे।इस दौरान गांव के ही आरिफ, आसिम, कासिम,अशरफ, शाहनबाज ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर हमला कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...