गढ़वा, दिसम्बर 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के विभागीय सचिव के द्वारा लर्निंग गैप का हवाला देकर महिला शिक्षिकाओं को मिलने वाले विशेष आकस्मिक अवकाश को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त संबंध में झारोटेफ जिला ईकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि राज्य में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को मिलने वाले विशेष आकस्मिक अवकाश पर यदि हमला/संशोधन किया गया तो इसे झारोटेफ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उक्त बाबत जिलाध्यक्ष सुशील ने विस्तृत रूप से संबंधित अवकाश के बारे में बताया कि झारखंड सेवा संहिता के परिशिष्ट 13 के आलोक में स्वीकृत विशेष आकस्मिक अवकाश और वित्त विभाग के पत्रांक 1977 दिनांक 04/04/1992 के अनुसार नियमित सरकारी महिला शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को स्वीकृत विशेष आकस्मिक अवकाश की गणना पेंशन के ...