फरीदाबाद, जून 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। महिला के बैंक खाते से नकदी निकालने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। इज्जत नगर बरेली यूपी निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया था कि वह फिलहाल सेक्टर-11 झुग्गी बस्ती में रहती है। उसका आरोप है कि उसके खाते से बिना उसकी जानकारी के 13 मार्च से 20 अप्रैल तक विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 90 हजार 930 रुपये कट गए। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए बरेली के दलीपपुगर गांव निवासी सतेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शिकायतकर्ता के पड़ोस में ही झुग्गिय...