छपरा, मई 29 -- एफएसएल टीम जांच को ले गई सैंपल थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में चोरी के दौरान गला रेत हत्या का मामला तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में एक महिला के मुंह में साड़ी ठूंसकर की गयी हत्या का राज मृतका का जब्त मोबाइल खोलेगा। स्थानीय थाना पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।उक्त जांच के क्रम में तीस मोबाइल नंबर व फेसबुक को संग्रह किया गया है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच के लिए खून का सैंपल ले गई । साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड भी पहुंची है। घटना की सूचना पर मृतका सुनीता देवी के भाई अमनौर हरनारायण निवासी मिथुन कुमार ने बताया कि मेरी बहन इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। इससे सुसराल के परिजनों में विरोध था। मेरी बहन की चोरी की साजिश रचकर हत्या की गयी है। मृतका अपने ससुराल में चा...