प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- कटरा मेदनीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रात में घर में चोरी कर रहे बदमाशों ने महिला के जागने पर उसे बंधक बना लिया। पहले चाकू मारने का प्रयास किया फिर मुंह में कपड़ा भरकर उसका हाथ पैर बांध दिया। बदमाश घर से 25 हजार रुपये नकद के साथ ही करीब 10 लाख रुपये के जेवर समेटकर भाग निकले। भोर में बाहर का दरवाजा खुला देख बरामदे में सो रहे परिवार के लोग भीतर गए तो घटना की जानकारी हुई। घटना देहात कोतवाली के महकनी खूंटाघाट गांव की है। प्रमोद कुमार सरोज और उसके भाई अपना ट्रक चलाते हैं। उनके पास दो ट्रक हैं। मंगलवार रात प्रमोद की पत्नी ऊषा अपनी बेटी रूबी के घर के भीतर सो रही थी। दो देवर, सास और दो भतीजे बाहर बरामदे में सो रहे थे। आधीरात ऊषा खटपट की आवाज पर जगी तो देखा कुछ लोग घर में चोरी कर रहे थे। ऊषा के उठते ही बदमाशों ने उसे पक...