लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई बताया है। महिला के पेट से 20 किलो का ट्यूमर बाहर निकाला। ट्यूमर की वजह से आंत, खाने की नली व पेट के दूसरे अंगों पर दबाव पड़ रहा था। फैजाबाद निवासी रामधीरज की पत्नी शैलेश कुमारी (45) के पेट में सूजन, दर्द, भूख न लगना, कमजोरी की शिकायत लंबे समय थी। पेट में सूजन बढ़ती जा रही थी। परिवारीजन मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे। यहां सर्जन डॉ. एसके सक्सेना ने रेडियोलॉजी की जांचें कराई, जिसमें ट्यूमर की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने तुंरत ऑपरेशन का फैसला किया। ढाई घंटे चला ऑपरेशन डॉ. एसके सक्सेना ने बताया कि महिला को खून की कमी थी। लिहाजा पहले खून चढ़ाया गया। हीमोग्लोबिन में सुधार के बाद मंगलवार को ऑपरेशन किया गया। करीब ढाई घंटे ऑप...