बेगुसराय, जून 13 -- बखरी। थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव वार्ड-8 में बीती रात चोरी की एक वारदात सामने आई है, जिससे गांव के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है। शकरपुरा निवासी मो. कमालुद्दीन की पत्नी सफीना खातून न थाना में आवेदन देकर चोरी की पूरी घटना की जानकारी दी है। पीड़िता के अनुसार, गर्मी के कारण वह बरामदे में सो रही थीं, इसी दौरान चोर पश्चिम दिशा की दीवार फांदकर उनके घर में दाखिल हो गए और लगभग 2.20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, 50 हजार रुपये नकद तथा एक मोबाइल फोन चुरा ले गए। सफीना खातून ने अपने आवेदन में वार्ड-8 निवासी मो. शमशेर के पुत्र मो. शाकिर पर संदेह जताया है, जो पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों पर निगरानी ...