हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी। आबकारी विभाग ने मंगलवार को बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक घर में अचानक छापेमारी की। इस दौरान टीम को घर से नंदी देवी के पास से 51 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि नंदी देवी का आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम में निरीक्षक रुचिका कांडपाल, उप आबकारी निरीक्षण केसी जोशी, संजय कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...