दरभंगा, सितम्बर 22 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरहुल्ली गांव में रात के समय लीला देवी के घर में पड़ोस का एक शराबी युवक शराब के नशे में पहुंच गया। नशे में धुत धनोज मंडल ने उसके घर में हंगामा करना शुरू किया। तंग आकर मुसाफिर सहनी की पत्नी लीला देवी ने धनोज मंडल के भाई मनोज मंडल को बुलाया। भाई के समझाने पर भी जब शराबी नहीं माना तो महिला ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। जांच के दौरान नशे में होने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि नशेड़ी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शराबी पति को भिजवाया जेल सिंहवाड़ा। शंकरपुर पंचायत निवासी आरती देवी ने अपने शराबी पति पप्पू शर्मा को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलि...