प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। बाजार में दवा लेने जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र खींच कर बदमाश भाग निकला। मौके पर पहुंची ताला चौकी पुलिस ने छानबीन की। कंधई थाना क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान गांव निवासी हरिलाल प्रजापति की पत्नी मंजू गुरुवार शाम पांच बजे ताला मोड़ पर पहुंची। वहां वह दीवानगंज बाजार से दवा लाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पैदल पहुंचा बदमाश उसके गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग निकला। हल्ला गुहार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। आरोपी युवक कंधई के देवनमऊ गांव का बताया जा रहा है। खभोर गांव निवासी लल्लू वर्मा ने बताया कि बुधवार को आरोपी युवक उससे 1600 रुपये छीनकर फरार हो गया था। वह ताला मोड़ के आसपास घूमता रहता है। चौकी इंचार्ज रज्जन राव ने बताय...